Daily Current Affairs In Hindi | 10 March 2024

Daily Current Affairs In Hindi | 10 March 2024

करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं।यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 10 मार्च के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है।

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने ‘शहीद राजा हसन खान मेवाती’ की 15 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है।

भारत और ‘बांग्लादेश’ के बीच 54वां महानिदेशक स्तर का सम्मेलन हुआ है।

भारत में 10 मार्च को ‘केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल स्थापना दिवस‘ मनाया जाएगा।


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 12 मार्च को मॉरीशस के ‘राष्ट्रीय दिवस समारोह’ में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

‘देवेंद्र झाझड़िया’ भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) के नए अध्यक्ष बने हैं।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ‘जेम्स एंडरसन’ टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं।

हाल ही में ‘रमेश सिंह अरोड़ा’ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पहले सिख मंत्री बने हैं।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में भारत का सबसे तेज ‘मल्टीप्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग राउटर’ पेश किया है।

झारखंड के चाईबासा में तीन दिवसीय डेरी मेला एवं कृषि प्रदर्शनी शुरू हुई है।

राष्ट्रीय अभिलेखागार ने अपना 134वां स्थापना दिवस मनाया है।

Daily Current Affairs In Hindi | 10 March 2024 क्विज

Q.1- पाकिस्तान की 24वें प्रधानमंत्री कौन बने हैं? / Who is the 24th Prime Minister of Pakistan?

A. नवाज शरीफ / Nawaz Sharif

B. इमरान खान / Imran Khan

C. शाहबाज शरीफ / Shahbaz Sharif

D. अयाज सादिक / Ayaz Sadiq

उत्तर शाहबाज शरीफ / Shahbaz Sharif

पाकिस्तान में शाहबाज शरीफ 24वें प्रधानमंत्री बन गए हैं Shehbaz Sharif has become the 24th Prime Minister of Pakistan

■ नेशनल असेंबली में 201 सांसदों का समर्थन प्राप्त हुआ The National Assembly has the support of 201 lawmakers

Q.2- भारतीय फार्माकोपिया को मान्यता देने वाला विश्व का पहला स्पेनी भाषी देश बना है? / Which has become the first Spanish speaking country in the world to recognize Indian Pharmacopoeia?

A. अर्जेंटीना / Argentina

B. निकारागुआ / Nicaragua

C. बोलिविया / Bolivia

D. मेक्सिको / Mexico

उत्तर निकारागुआ / Nicaragua

2023 में सूरीनाम ने भारतीय फार्माकोपिया को स्वीकार किया था

In 2023, Suriname accepted the Indian Pharmacopoeia

■ फार्माकोपिया क्या है? / What is Pharmacopoeia?

फार्माकोपिया एक बुक है जिसके अंदर सारी दवाइयों की जानकारी होती है

Pharmacopoeia is a book in which all the medicines are included

Q.3- मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना किस राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश में शुरू की गई है? / Whichstate/UT Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Has it been launched in the Union Territory?

A. हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

B. राजस्थान / Rajasthan

C. दिल्ली / Delhi

D. जम्मू कश्मीर / Jammu & Kashmir

उत्तर दिल्ली / Delhi

योजना में 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1000 रुपये हर महीने दिए जाएंगेIn this scheme, all women above 18 years of age will be given 1000 rupees every month

■ दिल्ली विधानसभा में वित्त मंत्री आतिशी मर्लेना ने वर्ष 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ का बजट पेश किया है

Finance Minister Atishi Marlena presented a Rs 76,000 crore budget for the year 2024-25 in theDelhi Assembly

Q.4- अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 5वां संस्करण किस देश में पहली बार आयोजित किया गया है? / TheInternational Gita Mahotsav 5th edition has been held for the first time in which country?

A. श्रीलंका / Sri Lanka

B. कंबोडिया / Cambodia

C. इंडोनेशिया / Indonesia

D. सिंगापुर / Singapore

उत्तर श्रीलंका / Sri Lanka

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का 5वां संस्करण 1-3 मार्च 2024 तक श्रीलंका में आयोजित किया गया है

The 5th edition of International Gita Mahotsav has been held in Sri Lanka from 1-3 March 2024

इसमें गीता यज्ञ, गीता जप, शोभा यात्रा और कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है

Gita Yajna, Gita Jap, Shobha Yatra and many competitions have been organized in it

भारत के श्रीलंका में उच्चायुक्त – संतोष झा

High Commissioner of India to Sri Lanka – Santosh Jha

Q.5- स्टेनलेस स्टील क्षेत्र में भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का उद्घाटन कहां किया गयाहै?/Where has India’s first green hydrogen plant in stainless steel sector beeninaugurated?

A हिसार / Hisar

B. बेंगलुरु / Bangalore

C. भोपाल / Bhopal

D. रांची / Ranchi

उत्तर हिसार / Hisar

स्टेनलेस स्टील क्षेत्र में भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र का उद्घाटन किया गया है

India’s first green hydrogen plant in stainless steel sector has been inaugurated

■ उद्घाटन केंद्रीय इस्पात एवं नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया के द्वारा किया गया है

The inauguration was done by Shri Jyotiraditya M. Scindia, Union Minister of Steel and Civil Aviation

Leave a comment